गए थे बारिश से बचने मगर इमारत गिरने से हुई मौत

नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतों के ढहने के बाद अब गाजियाबाद में रविवार को एक पांच मंजिली इमारत जमींदोज हो गई।

इसमें आठ साल के एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बच्चे को पहले मलबे से निकाल लिया गया था मगर बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

इमारत में कई मजदूरों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ काम की तलाश में आये ये लोग निर्माणाधीन इमारत के पास रह रहे थे।

रविवार को रहने वाली जगह में बारिश का पानी भर गया तो सभी इमारत में चले गए। इसी दौरान हादसा हो गया।

यह भी बताया जा रहा है कि इन मजदूरों में से किसी का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं है और न ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिलता है।

यूपी सरकार ने मृतक के परिजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

मामले में कमिश्नर स्तर की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस ने बिल्डिंग हादसे में मनीष गोयल नाम के बिल्डर, प्रसनजीत गौतम नाम के प्लॉट मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

खबर लिखने तक सभी आरोपी फरार थे। आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई हो सकती है।

आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने उनके करीबियों को हिरासत में ले लिया है।