खुलते ही शेयर बाज़ार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1427 अंक गिरा

शेयर बाजार नए हफ्ते पहले दिन बहुत खराब शुरुआत के साथ खुला। जहाँ सेंसेक्स 1427 अंक गिरकर 52,875 पर आ पहुंचा वहीं निफ्टी 409 अंक गिरकर 15,792 पर लुढ़क गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार के गिरने का एक कारण ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत और यूएस के आंकड़े जारी होना है। आज बीएसई सेंसेक्स 1427 अंकों की गिरावट के साथ 52,875 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखा जबकि एनएसई 409 अंकों गिरावट के साथ 15,792 के स्तर पर था।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपये घट गया जबकि एलआईसी सबसे ज्यादा नुकसान में दिखा है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार की बात करें कारोबार के शुरुआती घंटों के दौरान वैश्विक संकेत भी कमजोर रहे। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.73 फीसदी, एसएंडपी 500 2.91 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 3.52 फीसदी गिरा है।

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 314 अंक या 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 15,871 पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वॉल स्ट्रीट पर, शुक्रवार के व्यापार ने संकेत दे दिया था कि निवेशक इस हफ्ते क्या देखने वाले हैं। अमेरिकी शेयरों ने जनवरी के बाद से अपना सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की है।

भारत में एसजीएक्स निफ्टी सोमवार के कारोबार से पहले भारी नुकसान के साथ नीचे था। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।

सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही। बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का दौर चला। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,465.79 अंक यानी 2.63 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 382.50 अंक यानी 2.31 फीसदी का नुकसान देखा गया।

देश के शीर्ष बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 34,970.26 करोड़ रुपये घट गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये रह गई।

एसबीआई की बाजार हैसियत 2,231.15 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,12,138.56 करोड़ रुपये पर आ गई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,305.19 करोड़ रुपये घटकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये रह गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 21,674.98 करोड़ रुपये टूटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये पर आ गया। एलआईसी की बाजार हैसियत 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गई।

उधर एचडीएफसी के मूल्यांकन में 17,879.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,95,420.14 करोड़ रुपये पर आ गया। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.29 लाख करोड़ रुपये घटा।