खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर बीजेपी में शामिल

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को यूनियन ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी के विमेंस ट्रांसपोर्ट विंग की चीफ के तौर पर नियुक्त किया।मुंबई में एक कार्यक्रम में ईशा को पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी। सरदार मुंबई बीजेपी के सीनियर लीडर्स मौजूद थे।

ईशा की पैदाईश मुंबई की है। उनकी पढ़ाई लिखाई भी मुंबई में ही हुई है हालांकि उनकी फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘चंद्रलेखा’ और ‘काढ़ल कविताई’ से हुई और ‘काढ़ल कविताई’ के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। फिल्म फिज़ा से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। सलाम-ए-इश्क ,क्या कूल हैं हम ,हम तुम ,शबरी आदि काफी फिल्मों में काम किया। राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी में उनके एक आइटम सॉन्ग खल्लास ने उन्हें खल्लास गर्ल के रूप में फेमस कर दिया था ।ईशा ने हिंदी के अलावा कन्नड़ ,तेलुगू और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

 बॉलीवुड में पहलीइ इनिंग खेल चुकी ईशा की दूसरी इनिंग पॉलिटिक्स में शुरू हो रही है जो बॉलीवुड में नया नहीं है ।अब यह देखना बड़ा रोचक होगा कि ‘खल्लास गर्ल’ क्या करिश्मा दिखाती हैं पॉलिटिक्स में!