कोविड-19 के मद्देनजर नीट यूजी मई-2020 की परीक्षा स्‍थगित

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आगामी राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) मई 2020 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 3 मई, 2020 को आयोजित होनी थी।

एनटीए के मुताबिक, यह परीक्षा मई 2020 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। इसके लिए तिथि की घोषणा मौज़ूदा परिस्थिति के आकलन के बाद की जाएगी। तदनुसार इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जाएँगे। हालाँकि प्रवेश पत्र 27 मार्च, 2020 को जारी किये जाने थे, लेकिन अब 15 अप्रैल, 2020 के बाद की स्थिति के आकलन के बाद ही ये किए जाएँगे।

एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के बारे में छात्र चिंता न करें। साथ ही माता-पिता से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए इस समय का उपयोग करने में मदद करें और यदि तैयारी में कोई कमी रह गई हो तो उसे दूर करने पर ध्यान दें। एनटीए ने कहा है कि वह छात्रों को ताज़ा जानकारी उपलब्‍ध कराती रहेगी और किसी भी बदाव के लिए पर्याप्त समय रहते हुए सूचित भी करेगी।

अभ्यर्थी और उनके माता-पिता को नवीनतम अपडेट के लिए ntaneet.nic.in और www.nta.ac.in पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है। उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर/ ईमेल-आईडी के माध्यम से व्यक्तिगत तौर पर भी सूचित किया जा रहा है। अभ्यर्थी किसी अन्‍य स्पष्टीकरण के लिए 8700028512, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर सम्पर्क कर सकते हैं।