कोविड काल में नाम कमाने वाले क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के अगले पीएम

कोविड काल में अपने काम से जबरदस्त प्रशंसा पाने वाले क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे। सत्तारूढ़ लेबर पार्टी ने उन्हें जैसिंडा अर्डर्न की जगह अपना नया नेता चुना है जिन्होंने कुछ दिन पहले अपने पद से हटने की घोषणा की थी।

हिपकिंस अभी सिर्फ 44 साल के हैं और जैसिंडा अर्डर्न की सरकार में पुलिस, लोकसेवा और शिक्षा मंत्री थे। जैसिंडा की जगह नया नेता चुनने के लिए लेबर पार्टी में  क्रिस हिपकिंस इकलौते प्रत्याशी थे। वरिष्ठ नेता हिपकिंस देश के 41वें प्रधानमंत्री होंगे।

अब कल (रविवार) संसद में लेबर सदस्य औपचारिक रूप से हिपकिंस को नेता चुनेंगे। कोरोना के समय प्रभारी मंत्री के रूप में हिपकिंस के काम की देश भर में ख्याति मिली थी।

अब हिपकिंस पर 14 अक्टूबर को आम चुनाव जीतने की जिम्मेदारी होगी। देश में चुनाव सर्वे में उनकी पार्टी को पिछड़ता हुआ दिखाया गया है। वहां विपक्ष बढ़ती कीमतों, गरीबी और अपराध दरों को लेकर लेबर पार्टी की सरकार पर हमलावर है।