कोलकाता में पुल गिरने से एक की मौत, कई घायल

दक्षिणी कोलकाता के माजेरहाट में मंगलवार शाम एक पुल गिरने से एक की मौत हो गई और 19 लोगों के घायल होने की खबर है।

जहाँ एक तरफ घायलों का इलाज चल रहा है, घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।

माजेरहाट रेलवे स्टेशन के पास ही बना यह 40 साल पुराना पुल बेहाला को कोलकाता के दूसरे इलाकों से जोड़ता था।

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा है कि मलबे में जो लोग फंसे थे उन्हें बचा लिया गया है। “हादसे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। “

इस दुर्घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और टीएमसी के बीच राजनितिक जंग शुरू हो गई है।

हादसे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए घटना पर दुख जताया और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया और ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने पार्टी कीबंगाल इकाई से कहा है कि वे सर्च ऑपरेशन में मदद करें और जरुरतमंदों की मदद करें।

राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि पुल का और बेहतर मेंटेनेंस किया जाना चाहिए था।

राज्यपाल ने कहा कि कुछ समय पहले पुल को लेकर शिकायत की गई थी। “मैं नहीं जानता कि पीडब्ल्यूडी ने इस पर ध्यान दिया या नहीं. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और रेलवे के पास है. हादसे की जांच होनी चाहिए। “

वही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे मामले की जांच मुख्य सचिव की निगरानी में होगी. “रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही वाले पुल पर जरूरी हुआ तो कई अन्य जरूरी एक्शन लिए जाएंगे. यह गंभीर मामला है। “