कोरोना से बचाव के लिए देश में टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी से : 200 रुपये होगी कोविशील्ड की कीमत

कोरोना से बचाव के लिए देश में टीकाकरण की शुरूआत संभवत: 16 जनवरी से हो सकती है। भारत के सीरम इंस्‍टीट्यूट को वैक्‍सीन खरीदी का ऑर्डर आज मिलने की संभावना है।  कोरोना के बचाव के लिए स्‍वीकृत ऑक्‍सफोर्ड वैक्‍सीन – कोविशील्ड की कीमत 200 रुपये प्रति वायल रखी गई है।

बताया जा रहा है कोविशील्‍ड की कुछ मिलियन डोज हर सप्‍ताह सप्‍लाई की जाएंगी। पहले दौर में एक करोड़, 10 लाख डोज की सप्‍लाई की जा सकती है।

टीकाकरण के शुरूआती चरण में ये वैकसीन 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को लगायी जाएगी, जो निशुल्क होगी। हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा अन्य को टीका मुफ्त मिलेगा या नहीं, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है।

भारत में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने जिन दो टीकों के उपयोग की मंजूरी दी है उनमे कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) शामिल है।