कोरोना संक्रमण से दो बीएसएफ जवान की मौत

डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के बाद अब बड़ी तादाद में फोर्स और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के हमले के शिकार हो रहे हैं। दिल्ली में सीआरपीएफ की एक पूरी बटालियन गिरफ्त में आ चुकी है, जिसे सील कर दिया गया है। इसका मुख्यालय भी सील किया जा चुका है। बीएसएफ के जवान भी चपेट में हैं, दिल्ली से लेकर त्रिपुरा तक संक्रमण के शिकार हुए हैं।
अब ताज़ा खबर है कि बीएसएफ के दो जवानों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। 41 नए मामले सामने आए हैं। सीमा सुरक्षा बल के अब तक 193 जवान पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र पुलिस के सैकड़ों कर्मी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं। एसएसबी के जवान भी अछूते नहीं है। नैवी के लोग भी पहले ही गिरफ्त में हैं।
देशभर में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कुल संख्या 52,952 हो गई है। इनमें 15,267 लोग स्वस्थ होकर घर लूट चुकरे हैं। 1783 लोग जान गंवा चुके हैं।