कोरोना मामलों में तेजी जारी, 24 घंटे में आए 20,038 नए मामले

भारत में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे लेकर जहाँ सरकार चिंतित है वहीं जनता मास्क पहनने जैसे जरूरी उपायों को भूलती जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 20,038 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 47 लोगों की जान गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना के 1,39,073 एक्टिव मामले हो गए हैं जबकि कोरोना से संक्रमित होने की दर 4.44 फीसदी है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वैक्सीन की 18,92,969 खुराक दी गई है, जिससे देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,99,47,34,994 पहुंच गया है।

उधर कोरोना के नए मामले चिन्हित करने के लिए पिछले 24 घंटे के दौरान 4,50,820 टेस्ट किए हैं, जिससे कुल टेस्ट की संख्या 86.86 करोड़ पहुंच गई है। इस दौरान 16,994 लोगों ने कोरोना को हराया भी है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.48 फीसदी है।

गौरतलब है कि गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला था और 20,139 नए मामले दर्ज किए गए थे। अब तक कुल 525,597 लोगों की कोरोना की वजह से जान गयी है।