कोरोना मामलों में उछाल-गिरावट का क्रम जारी, एक दिन में 19893 मामले

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 16 फीसदी की उछाल के साथ 19,893 नए मामले सामने आये हैं। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,087,037 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 17,135 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में 53 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवा दी है। अब तक देश में कुल 526,530 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 136,478 है। पिछले 24 घंटे में 20,419 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 43,424,029 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में देश भर में 38,20,676 कोविड डोज लगाई गई हैं। देश में अभी तक कुल 2,05,22,51,408 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भी घटी है।