कोरोना काल में लापरवाही घातक

कोरोना काल में जरा सी लापराही घातक हो सकती  है यें जानकारी कालरा अस्पताल के हार्ट रोग स्पेशलिस्ट डाँ आर एन कालरा और मैक्स अस्पताल के कैथ लैब के डायरेक्टर डाँ विवेका कुमार ने दी। डाँक्टरों का कहना है कि दिल्ली में इस समय कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है जिसकी चपेट में लोग आ रहे है।

कोरोना का डर मधुमेह रोगी और उच्चरक्तचाप से पीड़ित रोगियों  के साथ –साथ हार्ट रोगियों को ज्यादा होता है। इस लिये हार्ट में दर्द और बैचेनी हो तो उसे नजरअंदाज ना करें क्योंकि कोरोना के डर के कारण ज्यादात्तर लोग अस्पतालों में जाने से बच रहे है। कई बार ऐसा होता है कि लोग ये सोचते है कि मेडिकल स्टोर से मेडिसन खरीदकर ही काम चला लेते है लेकिन उसका कोई लाभ नहीं होता है। कोरोना शरीर के हर अंग पर हमला कर रहा है । जो सभी के लिये घातक है। ऐसे में बचाव के तौर पर मास्क का प्रयोग करें । बाहर के खाने से बचें और नियमित एक्सरसाइज करें । बुखार होने पर जांच करवायें और उपचार भी करवायें जिससे कोरोना को रोका जा सकें।