कोरोना कहर : संकट गंभीर, लेकिन सरकार मजबूत – सीएम उद्धव

महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस के बारे में लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि माना कि संकट गंभीर है लेकिन सरकार इससे भी ज्यादा मजबूत है। हमने जीना नहीं रोका है, केवल जीने की शैली बदली है।

ठाकरे ने यह भी कहा, ‘मैं कुछ बंद करने नहीं आया। लेकिन लोगों को चाहिए कि वे कोरोना वायरस को गंभीरता से लें और घर में ही रुके, बेवजह घर से बहार न निकले। इस बीच पुलिस ने मास्क की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी करवाई की।

भाषण के महत्वपूर्ण मुद्दे

घरेलु विमानसेवा बंद ।

जांच के लिए प्रयोगशालाओं के विस्तार के अनुरोध को केंद्र ने मंजूरी ।

खेत मजदूरों की कोई आवाजाही बंद नहीं ।

कोई खाद्य परिवहन बंद नहीं ।

साथ ही शहरों में आवश्यक वस्तुओं का परिवहन शुरू ।

टहलने, सैर करने के लिए बाहर न जाएं, घर में ही रहें, सुरक्षित रहें।

महाराष्ट्र में पर्याप्त खाद्य भंडार ।

परिवहन और वितरण प्रणाली को सरल रखने के भी निर्देश।

कई संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं। उन सभी का स्वागत ।

सभी जिलों की सीमाएं बंद कर दी । लेकिन कृषि पंपों का परिवहन बंद नहीं ।

यदि महत्वपूर्ण सेवा के लोगों को परिवहन में कोई समस्या आती है, तो सहायता के लिए 100 इस नंबर पर कॉल करें पुलिस सहायता करेगी।