कैसे हो पढ़ाई, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 18 हजार से ज्यादा पद खाली

देशभर के 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 18,647 पद रिक्त हैं। इनमें से शिक्षकों के 6,210 और शिक्षा स्तर के 12,437 कर्मचारियों के पद शामिल हैं। इतना ही नहीं, तीन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयों में भी 168 पद खाली पड़े हैं।

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को संसद में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक सितंबर तक इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में भी 196 शिक्षकों और 1090 गैर शिक्षकों के पद खाली हैं।

यूजीसी नेट टाला गया, अब 24 से परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) टाल दिया है। नेट की तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परीक्षा से टकराने के चलते यह फैसला किया गया है। अब यूजीसी-नेट 24 सितंबर से आयोजित होगा। पहले यह परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक तय थी। कृषि अनुसंधान परिषद की परीक्षा 16 से 23 सितंबर तक आयोजित की जानी हैं।