केरल चुनाव से ऐन पहले पीसी चाको ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

पिछले एक साल से पार्टी से नाराज चल रहे पीसी चाको ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है।
चुनाव से ऐन पहले वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से नाता तोड़ा है। चाको पिछले एक साल से पार्टी से खफा चल रहे थे। अब उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
बता दें केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले चाको का इस्तीफा कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। वह पिछले साल से ही पार्टी से असंतुष्ट थे और उनके पार्टी छोड़ने की चर्चा हो रही थी लेकिन चाको ने इसके लिए चुनाव का समय चुना है।
देखना है कि चाको क्या अब भाजपा या सीपीएम में शामिल होते हैं या और कोई फैसला करते हैं। भाजपा में हाल ही में मेट्रोमैन श्रीधरन भी शामिल हुए थे। केरल में कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है।