केदारनाथ में मोदी, सोमनाथ में शाह

चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले पीएम मोदी शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचे जबकि उनके पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सोमनाथ मंदिर पहुंचे। दोनों ने इन मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
मोदी चुनाव प्रचार खत्म होते ही शनिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। मोदी सुबह केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार के मंदिर में पूजा की। मोदी १९ मई को बद्रीनाथ जाएंगे। मोदी ने केदारनाथ मंदिर के भीतर काफी देर तक साधना की जिसके बाद पुजारी ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई और माथे पर चंदन लगाया और शॉल भी पहनाई।
उधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी चुनाव प्रचार की भागदौड़ के बाद गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। शाह ने मंदिर में पूजा अर्चना की और सोमनाथ बाबा का आशीर्वाद लिया। शाह वहां अपने परिवार के साथ पहुंचे।
इधर पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों से वहां के कामकाज और चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री अब केदारनाथ में बनी गुफा में ध्यान करेंगे।