दिल्ली स्थित जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर कार्यरत हैं हैं।

दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं मिली है। लेकिन आग लगने से लाखों रुपये का सामान खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इससे पहले दिल्ली के बवाना में 20 जनवरी को आग लगने की घटना सामने आई थी जिसमें कुल 17 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में बवाना मिल के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था।

आग से जिंदा जलने वालों में 9 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की भी शामिल थी। दो अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनमें एक पुरुष और एक महिला थी।