किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल सरकार को चेताया

किसानों ने आज ट्रैक्टर निकाल कर सरकार के सामने जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर साफ कर दिया है, कि किसान तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करेगा, जब तक तीनों कृषि कानून को सरकार वापिस नहीं ले लेती। तहलका संवाददाता को गाजीपुर और सिंघू बार्डर के आंदोलनकारी किसानों ने बताया कि ये सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिये ही काम कर रही है। इस सरकार को अडानी और अम्बानी चला रहे है। किसानों का आंदोलन अपने अधिकारों के लिये सर्दी के मौसम में खुली सड़कों पर है। पर सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। किसान जोगी सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली किसान की बैठक के पहले सरकार को ट्रैक्टर रैली कर साफ संदेश दे दिया है कि अभी तो किसानों का ये मामूली सा प्रदर्शन है। अगर मांगों को नहीं माना गया तो आर –पार का प्रदर्शन होगा। किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में ये ट्रैक्टर रैली निकाली गयी है। किसान नेता चंद्रपाल ने बताया कि अभी तो दिल्ली बार्डर में ही किसानों का प्रदर्शन हो रहा है। बहुत ही जल्दी उत्तर –प्रदेश में होगा। जिसको सरकार नियंत्रित नहीं कर पायेगी।

दिल्ली –एनसीआर में  डटे किसानों ने साफ कह दिया है कि अगर मांगों को नहीं माना तो 26 जनवरी को महिलायें रैली निकाल कर सरकार को बता देगें ।किसानों ने कहा कि 43 दिन हो गये है किसानों को आंदोलन करते हुये फिर भी सरकार मांगों को मानने में आना –कानी कर रही है।