कांग्रेस के ७ सांसदों का निलंबन रद्द होगा

दिल्ली में हिंसा को लेकर संसद में हुए हंगामे के बाद कांग्रेस के जिन सात सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था, उनका निलंबन वापस हो सकता है। दोपहर बाद लोकसभा में इन सांसदों को वापस सदन में लेने के लिए एक प्रस्ताव लाया जा सकता है। इन सांसदों को निलंबित करने के बाद बड़ा गतिरोध पैदा हो गया था।

दिल्ली में संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के साथ सर्वदलीय बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई है। कांग्रेस ने अपने सांसदों को निलंबित करने का विरोध किया था। अब दोपहर बाद लोक सभा की कार्यवाही शुरू के बाद यह प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसमें इन सभी सात सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया जाएगा।

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आज लोकसभा में चर्चा होगी और संभावना है कि निलंबन रद्द होने के बाद यह सभी सात कांग्रेस सदस्य भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे।