कश्मीर में सीआरपीफ टीम पर हमला ; जवान और एक बच्चे की मौत

दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को सीआरपीएफ टीम पर आतंकियों के हमले में एक जवान और एक बच्चे की मौत हो गयी। इसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी जो अभी चल रही है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इस हमले के बाद फिलहाल इलाके को सील कर दिया है। सीआरपीएफ की यह टीम अनंतनाग के बिजबेहड़ा हाईवे पर सिक्योरिटी में तैनात है। पूरे इलाके की घेराबंदी इ बाद आतंकियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल बच्चे और शहीद जवान की पहचान नहीं हुई है।

सुरक्षा बलों ने गुरूवार शाम त्राल के चेवा उल्लर इलाके में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस घटना में आतंकियों की फायरिंग में एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था, जिनका इलाज चल रहा है। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में भी दो आतंकी मार गिराए गए थे। सभी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं।