कश्मीर में डीसी दफ्तर पर ग्रिनेड हमला, १० घायल

कई की हालत गंभीर, घायलों में बच्चा और पत्रकार शामिल

ऐसा लगता है आतंकवादी कश्मीर घाटी में फिर सक्रिय होने को छटपटा रहे हैं। शनिवार को आतंकियों ने कश्मीर के अनंतनाग में ग्रिनेड हमला किया है जिसमें कमसे काम १० लोग घायल हो गए हैं जिनमें एक बच्चा और एक पत्रकार भी हैं। इनमें कुछ की हालत काफी गंभीर बताई गयी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने अनंतनाग स्थित उपयुक्त (डीसी) दफ्तर पर  ग्रेनेड से हमला किया। हमले में एक पत्रकार और ट्रैफिक पुलिसकर्मी समेत दस  लोग  घायल हुए हैं। कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई गयी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने डीसी दफ्तर के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंक दिया जिसके बाद वहां आफ्टरतफरी मच गयी। कई लोग इसमें घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली  गई है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है।

हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए हैं जिनकी सघनता से तलाश की जा रही है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाने के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।