करें योग रहे निरोग

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज देश की राजधानी दिल्ली में तामाम स्वास्थ्य संगठनों, सामाजिक संगठनों, योग संगठनों और राजनीतिक संगठनों द्वारा योग अभ्यास के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि नियमित योग करने से तामाम बीमारियों को काबू पाया जा सकता है। मैक्स अस्पताल के कैथलैब के डायरेक्टर डाँ विवेका कुमार का कहना है कि नियमित योग करने से बी.पी और शुगर जैसी बीमारी को काफी हद तक काबू किया जा सकता है। इंडियन हार्ट फांउडेशन के अध्यक्ष डाँ आर. एन. कालरा का कहना है कि योग सदियों पुरानी पद्दति है। जो एक प्रकार से दवा का काम करती है। उनका कहना है कि नियमित रोग करने से शारीरिक विकारों को दूर किया जा सकता है। और मानसिक तनाव को दूर करने में योग की अहम् भूमिका है।

शाहदरा के पार्क में आयोजित योग कराते हुये भाजपा के नेता राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रतिदिन का 40 मिनट को योग हमें स्वस्थ्य बनाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आज की भागमदौड़ व तनाव भरी जिन्दगी में योग करने से मानसिक तनाव और बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग संस्थान के गुरू डाँ दिव्यांग देव गोसेवामी का कहना है कि योग बच्चों से लेकर बुजुर्गों को हर रोज करना चाहिये। क्योंकि योग करने वालों में बीमारियों कम होती है। अस्थमा, बैकपैन, कमर दर्द और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। साथ ही मन प्रसन्न रहता है। योग दिवस पर आज स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और हर रोज योग करने की शपथ ली है। ताकि तन और मन को प्रसन्न रखा जा सकें।