कराची के स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ा आतंकी हमला, ५ लोगों की मौत, चार आतंकी भी मारे गए, अभी भी कुछ आतंकी भीतर

पाकिस्तान के कराची में स्टॉक एक्सचेंज की ईमारत पर आतंकी हमला हुआ है। इसमें अभी तक की जानकारी के मुताबिक ५ लोगों की मौत हुई है। हालांकि, सुरक्षा दस्तों ने चार आतंकियों को भी मार गिराया है। माना जा रहा है कि आतंकी अभी भी ईमारत के भीतर हो सकते हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
अभी तक की ख़बरों के मुताबिक इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक आतंकवादी वहां पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। एशिया में कराची के स्टॉक एक्सचेंज को बड़े एक्सचेंज में गिना जाता है।
पता चला है कमसे कम चार और आतंकी भीतर हो सकते हैं। आतंकियों ने आते ही एक्सचैंज के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और गोलियां चलते हुए भीतर घुस गए। सुरक्षा दस्ते मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित हैं और आतंकियों पर कब्ज़ा करने की पूरी की जा रही है। इसे एक बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।