कंगना, रवि किशन पर बिना नाम लिए जया बच्चन का राज्यसभा में बड़ा हमला – ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’

बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल का मामला मंगलवार को राज्य सभा में गूँज गया। दिग्गज फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने मंगलवार को बिना नाम लिए राज्य सभा में भाजपा सांसद रवि किशन और अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा। जया ने कहा – ‘कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते। कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’ बता दें रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है और एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रहा है।

जया बच्चन ने मंगलवार को एक्टर से सांसद बने रवि किशन के सोमवार को संसद में दिए बयान पर निशाना साधा। जया ने कहा – ‘सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है। कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य (रवि किशन), जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, मैं उनका नाम नहीं लूंगी, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’

बता दें सोमवार को गोरखपुर से भाजपा सदस्य रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत शिकार बॉलीवुड भी है। ड्रग्स की तस्करी और युवाओं का इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है। युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलाता है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।’

यहां यह बताना जरूरी है कि युवा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत के बाद शुरू हुई जांच में ड्रग्स की जानकारियां भी सामने आई हैं जिसकी जांच एनसीबी कर रहा है। यह जांच फिलहाल बॉलीवुड के लोगों के इर्द गिर्द चल रही है।

राज्‍यसभा में जया बच्‍चन ने कंगना रनौत का भी नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा है। जया ने कहा – ‘जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं। सरकार से अपील है कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें। मनोरंजन इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें (बॉलीवुड को) सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।’

बता दें कंगना रणौत ने 26 अगस्‍त को एक ट्वीट में पीएमओ को टैग करते हुए अहा -था  ‘अगर नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो बॉलिवुड की जांच करता है तो पहलीं पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्‍लड टेस्‍ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगे। उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड  जैसे गटर को साफ करेंगे।’

जया ने, हालांकि, आज राज्‍यसभा में कहा कि मनोरंजन इंडस्‍ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरते हैं। इसके बावजूद उन्‍हें प्रताड़‍ित किया जा रहा है। हमारी इंडस्‍ट्री से कई वादे किए जाते हैं लेकिन पूरे नहीं होते। सरकार को मनोरंजन इंडस्‍ट्री के साथ खड़े होना चाहिए क्‍योंकि यह इंडस्‍ट्री हर बार सरकार की मदद के लिए आगे आती है। एसपी सांसद ने कहा क‍ि उन्हें लगता है कि यह बेहद अहम है कि सरकार इस इंडस्‍ट्री का साथ दे, सिर्फ इसलिए उसकी हत्‍या नहीं करे क्‍योंकि कुछ लोग (बुरे) हैं। आप पूरी इंडस्‍ट्री की इमेज खराब नहीं कर सकते। यह इंडस्‍ट्री अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आपको सम्‍मान दिलाती है।