ओडिशा में ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे में महिला पॉयलट, प्रशिक्षक की मौत

ओडिशा में सोमवार को एक दो सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया जिसमें जिसमें एक महिला ट्रेनी पायलट और उनके प्रशिक्षक की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा ओडिशा के ढेंकनाल जिले में हुआ। टू सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट बिरासल स्थित सरकारी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (गति) की एयरस्ट्रिप पर हादसे का शिकार हो गया। इसमें दो ही जन सवार थे और हादसे के बाद दोनों को कमाख्यानगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, हालांकि चिकित्सकों ने दोनों को मृत  घोषित कर दिया। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
हादसे में महिला ट्रेनी पायलट अनीश फातिमा (२०) और ट्रेनर संजीव कुमार झा की मौत हुई है। ढेंकनाल के सहायक उपयुक्त के मुताबिक घटना सुबह साढ़े छह बजे की है।
जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने के दौरान ही यह हादसा हो गया और एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों की मौत हो गई। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है हालांकि तकनीकी खराबी के आशंका जताई गयी है। मौसम भी हादसे का एक कारण हो सकता है। घटना की जांच की जा रही है।