ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा : राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद जो बाइडन ने देश को अपने पहले संबोधन में पूरे अमेरिका को साथ लेकर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा – ‘इस देश की जनता ने जवाब दे दिया है। उन्होंने हमें एक साफ जीत दी है। मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा। मैं समझ सकता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप समर्थक किस तरह निराश हुए हैं, मैं भी कई बार हुआ हूं, मगर हमें एक-दूसरे को एक मौका देना चाहिए।’ इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बाइडन और कमला हैरिस की जीत पर उन्हें बधाई दी है।
बाइडन ने देश को अपने पहले संबोधन में पूरे अमेरिका को साथ लेकर चलने का वादा किया। उन्होंने कहा – ‘अमेरिका की जनता ने हमें एक संतोषजनक जीत दी है। हम साफ देख सकते हैं कि अमेरिका के लोगों में और दुनियाभर में किस तरह खुशी की लहर है।’ जीत के बाद बाइडन उपराष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस के साथ अपने  होम स्टेट डेलावेयर में जनता के सामने आए और उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। दोनों ने अपने भाषण में पूरे अमेरिका को साथ लेकर चलने का संदेश दिया।
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडन ने कहा – ‘मैं अमेरिका को रेड-ब्लू नहीं यूनाइटेड स्टेट की तरह देखूंगा। मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा।’
बाइडन ने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र किया और कहा – ‘मैं समझ सकता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप समर्थक किस तरह निराश हुए हैं, मैं भी कई बार हुआ हूं, मगर हमें एक-दूसरे को एक मौका देना चाहिए। आपस की गर्मागर्मी को कम कर साथ में काम करना चाहिए। हम प्रतिद्वंद्वी हैं, दुश्मन नहीं।’
उधर अपने भाषण में उपराष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया। कमला ने कहा – ‘मैं अपनी मां श्यामला गोपालन हैरिस के प्रति आभारी हूं जो मेरी आज की सफलता के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। वह जब 19 साल की उम्र में भारत से अमेरिका आई थीं, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि कभी ऐसा दिन भी आएगा। मगर अमेरिका में उनका विश्वास था कि यहां ये संभव है।’

भारत से बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर जो बाइडन को बधाई दी है।
मोदी ने ट्वीट करके कहा – ”बधाई हो जो बिडेन, आपकी शानदार जीत पर ! उप राष्ट्रपति के रूप में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”
मोदी ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा – ‘सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए यह बहुत गर्व की बात है।’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बाइडन और कमला हैरिस को निर्वाचित होने पर बधाई दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत से बाइडन को बधाई देने वाले सबसे पहले बड़े नेता थे। उन्होंने नतीजे आते की ट्वीट किया – ‘अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को बधाई। मुझे भरोसा है कि वह अमेरिका को एकजुट करेंगे और एक स्पष्ट दिशा का मजबूत भाव प्रदान करेंगे।’ राहुल ने एक और ट्वीट में कहा – ‘उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं कमला हैरिस को बधाई। हमें इसका गर्व होता है कि अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति की जड़ें भारत से जुड़ी हैं।’