‘एम्स’ में चार साल के मरीज को परोसी गयी दाल में मिला ‘कॉकरोच’, जांच के आदेश

देश के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले अस्पताल और मेडिकल कालेज एम्स में चार साल के मरीज एक बच्चे को परोसे गए खाने में कथित तौर पर कॉकरोच मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। एम्स प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद इसे गंभीर बात मानते हुए इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चार साल के एक मरीज को जब दाल परोसी गई तो उसमें कॉकरोच पाया गया जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने अधिकारियों से की। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी जांच शुरू की है।

घटना का पता तब चला जब एक ट्विटर यूजर ने तस्वीरों के साथ दाल में कॉकरोच मिलने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की। इसमें दावा किया गया है कि चार साल के बच्चे को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिला।

ट्वीट में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान में दयनीय और भयावह स्थिति। पेट की प्रमुख सर्जरी के बाद पहले भोजन के रूप में चार साल के बच्चे को कॉकरोच दाल परोसना हैरान करने वाली घटना है।