एमसीडी चुनाव में बड़ी जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा आई लव यू टू दिल्ली

दिल्ली नगर निगम के चुनावों में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक शक्ति प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल ने शहर के नागरिकों की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मांगा है।

केजरीवाल ने कहा कि, “हमें भ्रष्टाचार खत्म करना है, हमें दिल्ली को साफ करना है..जिन लोगों ने हमें वोट दिया मैं उनका शुक्रगुजार हूं। जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया, हम उनकी चिंताओं को पहले दूर करेंगे।“

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि, “इस शानदार जीत के लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद और सभी को बहुत-बहुत बधार्इ। अब हम सभी को मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाना हैं। ”

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, हमें नेगेटिव राजनीति नहीं करनी है। और आज दिल्ली वालों ने साबित किया है कि स्कूल व अस्पताल से वोट मिलता है। यदि हम गाली गलौज करते रहेंगे तो देश की तरक्की कैसे होगी? देश की तरक्की तो मुद्दों से होगी ना जो आम आदमी पार्टी उठा रही है। दिल्ली के लोगों ने देश के अंदर बहुत बड़ा मैसेज दिया है कि पॉजिटिव राजनीति करो, नेगेटिव राजनीति मत करो।

उन्होंने आगे कहा कि, अब हम सबको मिलकर काम करना है मेरी सबसे अपील है कि सभी पार्टियों के कैंडिडेट को जीत की बधाई देना चाहता हूं। और अब हम सबको मिलकर दिल्ली ठीक करनी हैं। इसमें मैं भाजपा का भी सहयोग चाहता हूं और कांग्रेस का भी सहयोग चाहता हूं।

जनता से कहना चाहता हूं कि हमें वोट देने के लिए धन्यावाद। जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया सबसे पहले उनका काम ही करेंगे। मैं पीएम से भी दिल्ली को ठीक करने के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। दिल्ली को साफ करना है और इसमें सबकी ड्यूटी लगेगी।“

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को आई लव यू टू… कहते हुए कहा कि, इतनी बड़ी जीत, इतनी शानदार जीत जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव और परिवर्तन के लिए दिल्ली के लोगों को बधार्इ। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की जिम्मेदारी भी हमें दे दी। और जो भी जिम्मेदारी उन्होंने हमें दी है हम उसे पूरा करेंगे। आपको प्यार और विश्वास का ऋण चुका नहीं पाऊंगा।“