एनआईए की फिर छापेमारी, ५ हिरासत में

हथियार और आईएसआईएस के पोस्टर मिलने का दावा

एक हफ्ते में दूसरी बार छापेमारी करते हुए एनआईए ने दिल्ली पुलिस के विशेष दस्ते के साथ सोमवार को पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह छापे भी उत्तर प्रदेश के अमरोहा और दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में मारे गए ,
जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी आतंकी संगठन आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए -इस्लाम को लेकर  की गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनके पास हथियार और आईएसआईएस के पोस्टर बरामद हुए हैं। एनआईए और स्पेशल सेल की टीम ने हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ शुरू की है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने अमरोहा और दिल्ली के जाफराबाद इलाके छापेमारी कर आईएसआईएस के नए मॉड्यूल का भंडाफोड़ दिया था। उस दौरान दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पास भी राकेट लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिलने की बात सुरक्षा एजेंसियों ने कही थी।
पिछले छापों में पकडे गए दस संदिग्ध इस समय १२ दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर देश के नेताओं और सरकारी प्रतिष्ठानों  धार्मिक स्थलों पर हमले की साजिश का आरोप है।