एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पथ की शपथ ली। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार की शाम महाराष्ट्र की राजभवन में हुआ।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलार्इ। साथ ही उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलार्इ। व दोनों पक्षों के विधायकों को समायोजित करने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

आपको बता दें, सीएम एकनाथ शिंदे के शपथ लेने के बाद उन्हें पीएम मोदी ने बधार्इ दी और ट्वीट कर कहा कि, “मैं एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने की बधार्इ देता हूं। वो जमीन से जुड़े नेता हैं, राजनीति में उनका अनुभव महाराष्ट्र को नर्इ ऊंचार्इयों तक लेकर जाएगा। मैं उन्हें एक बार फिर बधार्इ देता हूं।”