एकता संग 14 किमी पैदल पहुंच, सिद्धिविनायक के दर्शन किए स्मृति ने

लोकसभा इलेक्शन में अमेठी सीट पर ऐतिहासिक जीत के बाद स्मृति इरानी मुंबई के सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंची। 14 किलोमीटर पैदल यात्रा के दौरान स्मृति के साथ उनकी मित्र एकता कपूर भी थीं। एकता ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सेल्फि शेयर करते हुए कैप्शन लिखा -सिद्धिविनायक तक 14 किमी चलने के बाद का ग्लो। इस पोस्ट पर स्मृति का कमेंट था -यह भगवान की इच्छा थी, भगवान दयालु हैं।

स्मृति के साथ एक विडियो शेयर करते हुए

एकता उवाच -14 किमी तक बिना जूते के सिद्धि विनायक मंदिर। ओ गॉड, मुझे यकीन नहीं हो रहा है।

स्मृति उवाच- यह भगवान की मर्जी है।

तकरीबन आठ साल तक टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी के आदर्श बहु के रूप में घर-घर पहचान बनाने वाली स्मृति इरानी ने बीजेपी ज्वाइन कर राजनीति में तेजी से पहचान बनाई है । अमेठी में राहुल को हराकर स्मृति ने गांधी परिवार का 39 साल के दबदबे को तोड़ दिया है।