उद्धव ठाकरे अगले चीफ मिनिस्टर ! जयंत पाटिल’ बालासाहेब थोरात डेप्युटी सीएम!

महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार के रिजाइन के बाद खबर है कि कल शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे बतौर महाराष्ट्र के नये चीफ मिनिस्टर शपथ ले सकते हैं। डेप्युटी सीएम के तौर पर एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस के बालासाहेब थोरात शपथ ले सकते हैं। उद्धव ठाकरे बतौर महाविकास आघाडी के नेता चुने जाएंंगे।

आज सुबह सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल (वेडनसडे) को फ्लोर टेस्ट के आदेश ने बीजेपी को हिलाकर रख दिया। आज ही आज ही महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर और डेप्युटी चीफ मिनिस्टर अपना अपना इस्तीफा दे दिया ।

अब विधायकों के समर्थन का पत्र गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा जाएगा। जिसके मद्देनजर गवर्नर उद्धव ठाकरे को सीएम,और पाटिल व थोरात को डेप्युटी सीएम पद की शपथ दिला सकते है।हो सकता है कि कल ही विधानसभा का सत्र बुला महाविकास अघाड़ी को अपना बहुमत साबित करना पड़ सकता है।

इस बीच खबर है कि अजित पवार राजनीति से संन्यास ले सकते हैं।