उत्तर पूर्व दिल्ली में सीबीएसई की परीक्षा टली, दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या ११ पहुँची

दिल्ली की हालत को देखते हुए सीबीएसई ने उत्तर पूर्व दिल्ली क्षेत्र में बुधवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा टाल दी है। कल से १०वीं और १२वीं की परीक्षा शुरू होने वाली थी।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सीबीएसई से राजधानी में हिंसा के हालात देखते हुए इसका आग्रह किया था जिसे सीबीएसई ने स्वीकार कर कल होने वाली परीक्षा नहीं करने का फैसला किया है। यह फैसला दिल्ली के उत्तर पूर्व हिस्से के परीक्षा केंद्रों से ही जुड़ा है न कि पूरी दिल्ली के लिए।
सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर उन सभी परीक्षा केंद्रों के नाम अपलोड कर दिए हैं जहाँ-जहाँ परीक्षा को टाला गया है। परीक्षा में अपीयर होने वाले छात्र वहां इसे देख सकते हैं।
इस बीच दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या ११ पहुँच गयी है। कई लोग अभी घायलावस्था में अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। करीब १५० लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं जिनमें से कई हालत गंभीर बताई जा रही है।