इस साल से हज सब्सिडी समाप्त करने का एलान

haj subsidy

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अनुसार सरकार इस साल से हज के लिए कोई सब्सिडी नहीं देगी।
नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि सब्सिडी निकासी के बावजूद इस साल भारत से 1.75 लाख मुसलमानों के हज पर जाने की उम्मीद है।
नकवी ने यह भी कहा कि सऊदी अरब सरकार ने सिद्धांत रूप से जहाजों द्वारा भारत से हज यात्रा की अनुमति देने के लिए सहमति दी है और दोनों देशों के अधिकारियों ने रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की जाएगी।
नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ” यह क़दम अल्पमत के साथ अतुष्टिकरण के बिना ल्पसंख्यकों को सशक्त बनाने की हमारी नीति हिस्सा है।”
अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई उपायों का हवाला देते हुए इस साल के शुरू में नकवी ने कहा था कि केंद्र सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हज यात्रियों के लिए सब्सिडी खत्म करेगा।
“सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 2012 में कांग्रेस शासन के दौरान निर्देश दिया था कि हज सब्सिडी समाप्त की जाये। इसलिए एक समिति की सिफारिशों के अनुसार हमने फैसला किया है कि धीरे-धीरे हज सब्सिडी ख़तम कर दी जाएगी, “उन्होंने कहा था।