इसरो ने श्रीहरिकोटा से नेविगेशन सैटेलाइट किया लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से नई पीढ़ी का नेविगेशन सैटेलाइट को सुबह लॉन्च किया गया। जीएसएलवी-एफ 12 ने नौवहन उपग्रह एनवीएस-01 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया।

इस मौके पर इसरो ने कहा कि, अब इस सेटेलाइट की मदद से हमारे पास और भी बड़े पेलोड लॉन्च करने की क्षमता है। इस सैटेलाइट का नाम है एनवीएस-01, जिसे जीएसएलवी-एफ12 रॉकेट के जरिए लॉन्च पैड-2 से छोड़ा गया। यह उपग्रह भारत और मुख्य भूमि के आसपास लगभग 1500 किलोमीटर के क्षेत्र में तात्कालिक स्थिति और समय संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा।

इसरो ने कहा, प्रक्षेपण के करीब 20 मिनट बाद रॉकेट लगभग 251 किमी का ऊंचाई पर भूस्थिर स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में उपग्रह को स्थापित करेगा। एनवीएस-01 अपने साथ एल 1, एल 5 और एस बैंड उपकरण ले जा रहा है। पूर्ववर्ती की तुलना में दूसरी पीढ़ी के उपग्रह में स्वदेशी रूप से विकसित रूबिजियम परमाणु घड़ी भी हैं। और यह पहली बार है जब स्वदेशी रूप से विकसित रूबीजियम परमाणु घड़ी का सोमवार के प्रक्षेपण में इस्तेमाल किया जा रहा है।