इजरायल के सीरिया पर हमले तेज, दमिश्क एयरपोर्ट पर हमले में 5 सैनिकों की मौत

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि इजरायल ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और राजधानी के दक्षिण के कुछ स्थानों पर हवाई हमले किए, जिसमें उसके पांच सैनिकों की मौत हो गयी है। हालांकि, मंत्रालय ने यह भी दावा किया उसकी वायु सेना ने हमले का मुहं तोड़ जवाब देते हुए अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इज़रायल सीरिया और लेबनान में सहयोगियों को हथियार पहुंचाने के लिए तेहरान के हवाई आपूर्ति लाइनों के बढ़ते उपयोग को बाधित करने के लिए सीरियाई हवाई अड्डों पर हमले तेज कर रहा है।

यह भी कहा गया है कि तेहरान ने जमीनी स्थानान्तरण में अड़चनों के बाद, सीरिया में अपने बलों और संबद्ध लड़ाकों के लिए सैन्य उपकरणों की ढुलाई के लिए हवाई परिवहन को एक अधिक विश्वसनीय साधन के रूप में अपनाया है।

साल 2011 में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद से सैकड़ों हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं।