इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मोदी और कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश भर में उन्हें श्रंद्धांजलि अर्पित की गयी है। पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ ने इंदिरा गांधी को याद किया  है।
इंदिरा गांधी की पोती और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर शक्ति स्थल स्थित उनकी समाधि पर संकल्प सुमन अर्पित किए। इंदिरा गांधी को याद करते हुए पोते और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा – ‘असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर मा अमृतम गामया, असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से जीवन तक। मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है, इसके लिए दादी का शुक्रिया।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आयरन लेडी इंदिरा को इन शब्दों में श्रद्धांजलि दी – ‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया – ‘श्रीमती इंदिरा गांधी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। इंदिरा गांधी ने पूरे देश को अदम्य साहस और देश प्रेम के लिए प्रेरित किया। देश की एकता के लिए उनके निरंतर योगदान और बलिदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी।’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी 36वीं पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।  प्रियंका गांधी इंदिरा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधि शक्ति स्थल गईं। याद रहे 31 अक्टूबर, 1984 को इंदिरा गांधी की अकबर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर उनके ही अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया  ‘इंदिरा जी के बलिदान दिवस पर उनके प्रति श्रद्धांजलि। देश उन्हें कभी भी नहीं भुला पाएगा। देश के गरीब मज़दूर किसान दलित आदिवासी उन्हें सदैव याद रखेगा। देश उनके साहस और सबल शक्ति शाली नेतृत्व को कभी भी नहीं भुला पाएगा। कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.” कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इंदिरा गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं. बता दें कि इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. आज ही के दिन 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी. इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद 1980 में दोबारा वह इस पद पर पहुंचीं. वह वर्ष 1959 से 1960 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष भी रहीं थीं.पीएम  मोदी का ट्वीट –
Narendra Modi
@narendramodi
Tributes to our former PM Smt. Indira Gandhi Ji on her death anniversary.

राहुल गांधी का ट्वीट –
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
asato mā sadgamaya, tamaso mā jyotirgamaya, mṛtyor mā amṛtaṃ gamaya, From the false to truth. From darkness to light. From death to life. Thank you Dadi for showing me what it means to live these words.