आरबीआई ने की रेपो दर में २५ बेसिस प्वॉइंट की कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की है। आरबीआई ने २०१९-२० की मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट के बेसिस प्वॉइंट में जो कटौती की है उससे होम और ऑटो लोन सस्ते होने के आसार हैं।
जानकारों के मुताबिक आरबीआई की घटी रेपो दर के आधार पर अगर बाकी बैंक भी होम लोग पर ब्याज दरों में ०.२५ प्रतिशत की कटौती करें तो प्रति एक लाख के होम लोन पर कर्ज़दार की ईएमआई ३९७ रुपये तक कम हो जाएगी। वर्तमान में एसबीआई  में होम लोन पर ८.७० फीसदी ब्‍याज दर है। आरबीआई के फैसले के बाद एसबीआई  अगर ब्‍याज दर में ०.२५ फीसदी की कटौती करता है तो होम लोन पर नई ब्‍याज दर ८.४५ फीसदी हो जाएगी।
रेपो रेट पर ही आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं। केंद्रीय बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में भी कमी की है, जो अब ५१७५ प्रतिशत हो गया है। यह वह रेट है, जिस पर बैंकों को आरबीआई में जमा किए गए धन पर ब्याज मिलता है। लोक सभा चुनाव से पहले रेपो दर में कमी से लोगों का फायदा तो होगा ही।