आदित्य ठाकरे और शिंदे राजभवन पहुंचे, सोनिया से उद्धव की टेलीफोन पर बात

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच कुछ देर पहले शिव सेना नेता आदित्य  ठाकरे और विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे राजभवन पहुँच गए हैं। वे सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं या कुछ और वक्त देने की बात कर सकते हैं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उद्धव ठाकरे की कुछ देर पहले टेलीफोन पर बात हुई है जिससे साफ़ संकेत मिलता है कि कांग्रेस शिव सेना सरकार को समर्थन की तैयारी कर चुकी है।

इसके अलावा एक खबर शिवसेना सांसद संजय राउत की तबीयत खराब होने से जुड़ी है। पता चला है कि उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संजय राउत की गिनती शिवसेना के बड़े नेताओं में है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही संजय राउत बीजेपी पर काफी हमलावर रहे हैं। राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं। संजय राउत की तबीयत ऐसे समय खराब हुई है जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है।

सरकार बनाने का दावा करने के लिए शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे और विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे राज्यपाल कोशियारी से मिले राजभवन पहुंचे हैं।