आगरा में केमिकल फैक्टरी में आग

आगरा के सिकंदरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी है। वहां धमाका होने की भी खबर है। अभी तक किसी जानमाल के नुक्सान की कोई जानकारी नहीं है।

पता चला है कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां वहां पहुंची हैं।

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक हालत को देखते हुए वहां आसपास के घरों को खाली कराया गया है। वायुसेना और रिफाइनरी से मदद मांगी गई है। आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी भी वहां से धुएं के घने काले बड़े गुबार उड़ते दिखाई दे रहे हैं।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक फैक्टरी में केमिकल बनता है जिसका इस्तेमाल जूते के सोल को जोड़ने में किया जाता है। आग की घटना दोपहर की है और अभी भी वहां भीषण आग लगी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक आग फैलने की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड पूरी ताकत से वहां आग बुझाने में जुटा है।

कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जहाँ यह आग लगी है वह आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सब्जी मंडी के समीप का इलाका है। वहां साथ साथ बनी टोप्लास्ट और आगरा केमिकल नाम की फैक्टरियों में आग की घटना हुई है। घटनास्थल से निकलता धुंआ पूरी इलाके में फ़ैल गया है।