अफ़ग़ानिस्तान में 6.1 का भूकंप, 950 से ज्यादा लोगों की मौत

अफगानिस्तान में बुधवार को 11 बजे के आसपास आये भयंकर भूकंप में बड़ी तबाही हुई है और अब तक 950 से ज्यादा लोगों की जान जाने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक इस भूकंप में मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। भूकंप का अहसास होते ही लोगों घरों से बाहर भागने लगे। वहां कई इमारतें ज़मींदोज़ होने की आशंका है।

प्रारंभिक सूचनाओं में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 बताई गयी है। वहां बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है।