अर्पित पैलेस का मालिक गिरफ्तार

उनके होटल में आग की घटना में हो गयी थी १७ की मौत

दिल्ली के करोल बाग के उस होटल के मालिक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें आग की घटना में १७ लोगों की जान चली गयी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने के मामले में होटल अर्पित पैलेस के मालिक राकेश गोयल गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार किया जब उसे उसके विदेश (क़तर) से आने की जानकारी मिली।

पुलिस के मुताबिक अपराध शाखा ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोयल को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते आव्रजन अधिकारियों को सावधान किया गया। दिल्ली उतरते ही   गोयल को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।  गोयल को आज ही कोर्ट के समक्ष पेश करके उनकी रिमांड मांगेगी ताकि आगे की जांच पड़ताल की जा सके।

गौरतलब है कि करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में आग के बाद से होटल का मालिक फरार बताया जा रहा था। दिल्ली सरकार ने शहर में ५७ होटलों के अग्नि सुरक्षा लाइसेंस रद्द कर दिया है। दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना था कि ८०  होटलों का निरीक्षण किया गया और विभिन्न सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के चलते यह निर्णय किया गया। करोल बाग के एक होटल में आग लगने के एक सप्ताह के भीतर यह कदम उठाया गया है।