अमेरिकी सीनेट की समिति ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गवाही देने के लिए सामान भेजा

अमेरिकी सीनेट की एक समिति, जो कैपिटल हिंसा की जांच कर रही है, ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक तौर पर समन भेजकर गवाही के लिए बुलाया है। इस समन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समिति के सामने चार नवंबर तक दस्तावेजों को सौंपने और 14 नवंबर तक खुद को व्यक्तिगत या वर्चुअली रूप से उपस्थित होने को कहा गया है।

बता दें इससे पहले जांचकर्ताओं ने जांच जून और जुलाई में आठ जनसुनवाई की थी जिसे ट्रंप और अन्य रिपब्लिकन ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया था। सुनवाई के दौरान समिति ने दंगे के समय के रिकॉर्ड कई अनदेखे वीडियो भी जारी किए थे।

वकील डेविड वारिंगटन ने, ट्रम्प को समन प्राप्त करने की पुष्टि किए बिना, कहा कि उनकी टीम दस्तावेज़ की समीक्षा और विश्लेषण करेगी और इस अभूतपूर्व कार्रवाई के लिए उपयुक्त प्रतिक्रिया देगी। वहीं व्हाइट हाउस ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन व्यापक बयान दिया कि 6 जनवरी की तह तक जाना महत्वपूर्ण है।