अब नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हो चुके है – गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। नीतीश कुमार ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। नकली शराब से लोग मर रहे है। मगर हर तीन साल में नीतीश कुमार को पीएम बनने का सपना आता रहता है। नीतीश बाबू आयाराम-गयाराम में लगे रहते है, जंगलराज वालों के साथ बैठे हैं और नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे अब बंद है।“

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि, “अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। हत्या, अपहरण, डकैती के मामले रोज आ रहे है। बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालू हो गर्इ है। पीएफआई जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे मगर नीतीश बाबू चुप थे। मोदी जी ने पीएफआई पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है।“

गृह मंत्री ने आगे कहा कि,  “नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने। कांग्रेस और आरजेडी की शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। आज जो जंगल राज चर रहा है, उससे मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता 2024 में भाजपा सरकार बनाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।”