अब दिल्ली में खुले में थूकने पर लगेगा 2,000 रुपये का ज़ुर्माना

अब दिल्‍ली में खुले में थूकने और पेशाब करने वालों को ज़ुर्माना भरना पड़ेगा। इस मामले में दिल्ली नगर निगम ने सख़्त क़दम उठाने शुरू कर दिये हैं। निगम ने यह फ़ैसला कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के मद्देनज़र लिया है। निगम का कहना है कि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए यह क़दम उठाया गया है। नगर निगम ने एक आदेश में कहा है कि अब दिल्‍ली में खुले स्‍थान पर थूकते और यूरीन करते हुए पकड़े जाने वाले व्यक्ति से 2,000 रुपये का ज़ुर्माना वसूला जाएगा। यह आदेश भी दिल्‍ली नगर निगम ने परित कर दिया है।

बता दें कि पहले सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर नगर निगमों द्वारा 200 रुपये ज़ुर्माना वसूलने का नियम था। अब कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसे 10 गुना बढ़ा दिया गया है। इस आदेश को दिल्ली के तीनों नगर निगमों में लागू कर दिया गया है। निगम सूत्रों ने कहा है कि इससे न केवल लोगों की सार्वजनिक जगहों, दीवारों और सड़कों को गंदा करने की आदत में सुधार होगा, बल्कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में भी सहायता मिलेगी।