अफगानिस्तान में मस्जिद पर हमला, ११ की मौत

अफ़ग़ानिस्तान में मंगलवार देर रात हुए एक और आतंकी हमले में १२ लोगों की मौत हो गयी है। इस हमले में कमसे कम पांच लोग घायल हुए जिनकी हालत गंभीर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक परवान की मस्जिद पर हुए इस हमले में १२ नमाज़ी हताहत हुए हैं। मंगलवार देर रात इस मस्जिद पर बंदूक़धारियों ने हमला कर दिया। परवान के ख़लाज़ई गांव की मस्जिद पर यह हमला हुआ है। जब हमला हुआ बड़ी संख्या में लोग मस्जिद में नमाज़ अता कर रहे थे। वहां अचानक कुछ बंदूक़धारियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
परवान पुलिस के मुताबिक इस हमले में आतंकी गुट दाइश के लोगों का हाथ हो सकता है। हालांकि, अभी तक किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि १७ मई को भी अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी में अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) की विशेष इकाई की इमारत के पास आत्मघाती हमला किया गया था।  इस हमले में ७  लोगों की मौत हो गयी थी जबकि ४० से अधिक घायल हो गए थे। मरने वालों में ज्यादातर एनडीएस के कर्मचारी थे।