अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरे, भारत में बढ़ने का सिलसिला जारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल लगातार जारी है। सोमवार को इनके दामों में फिर बढ़ोतरी की गयी है जो पिछले 14 दिन में 12वीं बार हुई है। तेल में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.81 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.07 प्रति लीटर हो गया है।

पिछले दो हफ़्तों में भारत में तेल 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.81 रुपये, डीजल 95.07 रुपये जबकि मुंबई में पेट्रोल 118.83 रुपये जबकि डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

भारत में तेल के दामों में तेजी तब भी हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने लगे हैं। जानकारों का अनुमान है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत 9 से 12 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ेगी।

सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में गिरावट दर्ज हुई। तेल तड़के सुबह 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 103.60 डॉलर प्रति बैरल पर था। यही नहीं  वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड भी गिरावट बाद के बाद 98.45 डॉलर पर था।  आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय वायदा बाजार में भी कच्चे तेल की कीमत गिरी थी। तेल की कीमत 3.34 फीसदी गिरावट के बाद 7,507 रुपये प्रति बैरल थी।

इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 103.81, डीजल 95.07 रूपये, कोलकाता में पेट्रोल 113.45, डीजल 97.22, मुंबई में पेट्रोल 118.83, डीजल 103.07 जबकि चेन्नई में 109.34 और डीजल 99.42 रूपये प्रति लीटर हो गयी हैं।