किसान संगठनों ने लाठीचार्ज का कड़ा विरोध किया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने तहलका से बातचीत में कहा – ‘पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया। यह अंग्रेजों के जमाने की एड्स दिलाता है। हम इसका सख्त विरोध करते हैं। आज ही हरियाणा के सभी रास्तों को बंद करने का हमने निर्णय किया है।’
टिकैत की इस चेतावनी के बाद गुस्साए किसानों ने हरियाणा के कई हिस्सों में सड़कों को बंद करना शुरू कर दिया है। किसानों ने कालका-जीरकपुर हाईवे पर स्थित सूरजपुर रोल प्लाजा को बंद कर दिया है। इसके अलाव कई और जगह रास्ते बंद किये जा रहे हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत का ट्वीट –
@RakeshTikaitBKU
हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल पर आन्दोलित किसानों पर लाठी चार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है 5 सितंबर मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत से ध्यान भटकाने के लिए सरकार षड्यंत्र रच रही है देशभर के किसान पूर्ण रूप से तैयार रहें । एसकेएस के फैसले का पालन करें।