स्तनपान कराने वाली मांएं भी लगवा सकती हैं कोरोना टीका

विशेषज्ञों के समूह के सुझावों में यह भी कहा गया है कि ऐसे लोग जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हों, उन्हें भी ठीक होने के 4-8 हफ्ते के बाद ही टीका लगवाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक्सपर्ट ग्रुप (एनईजीवीएसी) के इन सभी सुझावों को मानने के बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे अपने सभी संबंधित अधिकारियों को इन नए नियमों से अवगत कराएं और प्रक्रिया के दौरान इन नए नियमों का ध्यान रखें।

यदि किसी शख्स को कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ तो भी टीका ले सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि पूर्व में कराए गए किसी भी ऑपरेशन और टीके के बीच का अंतराल कम से कम दो महीने होना चाहिए। संक्रिमत होने के बाद रक्तदान के सवाल पर विशषज्ञों ने कहा कहना है कि इमरजेंसी में कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होने पर 15 दिन बाद भी खून दे सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप कोरोना से ठीक होने के एक महीने बाद ही रक्तदान करें।