देखें तो बाजार में शुक्रवार को आईटी फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट है। बैंकिंग, मीडिया सेक्टर इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है जबकि ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में एक प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान देखने को मिल रहा है।
निफ्टी में शामिल तीन चौथाई स्टॉक नुकसान में कारोबार कर रहे हैं। पावर ग्रिड 4 प्रतिशत टूटा है, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हैं वहीं मर्जर की खबरों के बाद टाटा स्टील में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है।