सुरेश राणा: ‘योगी आदित्यनाथ जी ने चौधरी चरण सिंह जी से प्रेरित होकर किसानों के लिए किया काम’

किसान जाति के लिए आदरणीय मोदी जी व योगी जी ने ऐतिहासिक काम किए है और यदि मैं दो तीन काम बताऊं तो चौधरी साहब की कर्मस्थली बागपत है। और बागपत में रमाणा शुगर मिल आरएलडी गठबंधन में सपा का रहा और सपा की सरकार आई साथ ही कई बार चौधरी चरण सिंह जी वहां से सांसद रहे और भी कर्इ मौके मिले लेकिन 35 वर्ष से रमाला का किसान मांग करता रहा कि हमें शुगर मिल दे दो लेकिन कोई नहीं दे पाया। चूंकि उनके दिल में किसान के लिए कोई जगह ही नहीं है। योगी आदित्यनाथ जी ने चौधरी चरण सिंह जी को समर्पित करते हुए 500 करोड़ की मिल दे दी।

पिछले 10 वर्षों से बंद बुलंदशहर, पिछले 11 वर्षों से बंद सहारनपुर, विनय सिदौसी, मेरठ शुगर मिल को 2500 करोड़ लगा कर दोबारा चालू किया है। शुगर मिल को योगी जी ने चलाया और रही बात किसानों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग की तो योगी जी किसानों के नेता है किसान उनके साथ कॉन्फिडेंस में है।

 

  1. इस बार यह आरोप लग रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा कमजोर पड़ रही है इसलिए भाजपा 2013 दंगे व पलायन जैसे मुद्दों को उठा रही है साथ ही हिंदू-मुसलमान में भेद पैदा कर रही है जिससे की वह जीत हासिल कर सके ?

उ. पलायन समाजवादी पार्टी के लिए छोटा शब्द होगा किंतु भाजपा के लिए यह बिल्कुल भी छोटा शब्द नहीं है समाजवादी पार्टी में तो जिस पर जितने मुकदमे वह सपा का उतना ही बड़ा नेता है।

अब मुख्तार अंसारी को कौन नहीं जानता उसके भाई को ज्वाइन करा करके अखिलेश यादव जी ने उत्तर प्रदेश में क्या मैसेज देने की कोशिश की है।

आगरा में समाजवादी पार्टी के धरने में अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगते है हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है किंतु वहां नारा लगे पाकिस्तान जिंदाबाद का तो इसका क्या मतलब है। रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला हुआ और आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने की सिफारिश समाजवादी पार्टी करे तो इसका क्या मतलब है, जिन्ना से भी रिश्तेदारी निकाल ली। बात गन्ना कि करते है रिश्तेदारी जिन्ना की निकालते है। तो इन सबसे स्पष्ट होता है कि गन्ना वाले हम है और जिन्ना वाले वो है।

सपा का नाम आते ही लोगों की रूह कांप जाती है सपा के नाम से बच्चों की आंखों में भय आ जाता है। सपा के नाम से किसानों को लगता है फिर वहीं काले दिन कैसे खेत में जाऊंगा। इन सभी का मोदी योगी राज में स्वर्णिम काल है। और 30 बिरादरी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है। और मोदी योगी को कोई भी खोना नहीं चाहता।

 

  1. पूर्वांचल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सड़कों का अच्छा नहीं होने के पीछे क्या कारण है ?

उ. पहली बार किसी सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपने एजेंडे में लिया है। किसी भी सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एजेंड़े में आया ही नहीं। अब शाकंभरी देवी के नाम से सहारनपुर में यूनिवर्सिटी बन रही है। यूपी की एकमात्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी योगी जी द्वारा मेरठ में बनाई जा रही है। जेवर एयरपोर्ट बन रहा है। दादरी में फैट कॉरिडोर बन रहा है। शामली जैसा जनपथ 6 नेशनल हाईवे से जुड़ गया है।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन एक मंदिर के बाहर छोटी सी दुकान पर अपना जीवन यापन कर रही है। और आमजन यह भी देख रहा है कि कन्नौज में किसी भी दीवार में टक्कर मात्र मारने से नोट ही नोट निकल रहे है। तो यह पब्लिक है यह सब जानती है।